
चंचल सिंह
सूरजपुर/भटगांव: जिले के धरमपुर गांव में जनपद अध्यक्ष शिवलोचनी पैकरा के पति मैनेजर पैकरा पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे शासकीय राशन वितरण में अनियमितता बरत रहे हैं और राशन लेने आने वालों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद अध्यक्ष अपने ही घर में राशन दुकान संचालित कर रही हैं, जिससे पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। पंचायत चुनाव में कम वोट मिलने की वजह से जनपद अध्यक्ष के पति गांववालों से बदसलूकी कर रहे हैं और राशन देने से इनकार कर रहे हैं।
गांववालों ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राशन लेने जाने पर उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। इधर, एसडीएम भैयाथान सागर सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।



















