
बलरामपुर: जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित बाजारपारा ऑडिटोरियम के सामने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रम की जानकारी तथा उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। इसे देखने के लिए ग्रामीणों एवं नगरवासियों की भीड़ लगी रही।
आधुनिक तकनीक से फोटो खिंचवाने के तरीके ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें कार्यक्रम में आई महिलाओं ने खास उत्साह दिखाते हुए उत्सुकतापूर्वक अपना फोटो खिंचवाया। इसके साथ ही आज कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा हर माह प्रकाशित होने वाले मासिक पत्रिका जनमन, मोदी की गारंटी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णय से हो रहा सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व का जतन-महतारियों का वंदन पुस्तक, ब्रोशर, रामो विग्रहवान धर्मः कैलेण्डर श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना कैलेण्डर जनसामान्य को वितरित किया गया। साथ ही एलईडी वैन के प्रचार रथ के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।



















