बिश्रामपुर:- (मुकेश कुमार राजवाड़े) बिश्रामपुर से लेकर कुम्दा बस्ती के आसपास चोरों का गिरोह है जिसके वजह से बाहर के कबाड़ वाले गांव में प्रवेश कर जाते हैं और गांव के चोरों से संपर्क करके गांव के अनेक लोहे के सामान जो गांव में उपयोगी है उसे चोरी करके उन कबाड़ वालों के पास बेच देते हैं। गांव में अनेक उपयोगी वस्तु चोरी होने के बाद सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया की बाहर से जितने भी कबाड़ी वाले आते हैं उनको पकड़ कर, पूछताछ कर चोरों के मुखिया को पकड़ा जाए। इसी प्रकार कहा जाता है कि सब मिलकर काम करने से कठिन से कठिन काम भी सरल हो जाता है इसी बात से आज परिचित हुआ कुम्दा बस्ती के सभी ग्राम वासियों ने इस कथन को सही साबित कर दिया बाहर से आने वाले कबाड़ी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसी बीच पता चला कि जिस कबाड़ी को ग्रामीणों ने धर दबोचा वह कबाड़ी वाला रोज अंबिकापुर से कुम्दा बस्ती की ओर सुबह 3:00 बजे आता और सुबह ही 6:00 बजे चला जाता था । जिसमें कुछ खदान के भी कल पुर्जे रहते थे और गांव के चोरी किए हुए औजार भी रहते थे वह कबाड़ी वाला आज रंगे हाथों सामान सहित पकड़ा गया लगभग 8 किवंटल का कबाड़ था जिसमें मशीन के कलपुर्जे थे। ग्राम की मुखिया एवं सभी ग्राम वासियों के सहयोग से इस कबाड़ वाले को पकड़ लिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!