आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: बतौली का थाना रोड की जर्जर अवस्था से लोगों को राहत नहीं मिली है बरसात के पानी गिरते ही नाली के अभाव में पानी सड़क में जमा हो जाती है जिससे राहगीरों सहित दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है की बतौली चाैक से थाना तक की सड़क की हालत एक दम जर्जर अवस्था में है सड़क में कई जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमें बरसात सुरू होते ही बरसाती पानी भी गड्ढों में भरने के साथ पूरी सड़क जल मग्न हो जाता है जिसमे पैदल चलना भी दुभर हो जाता है कहीं अगर कोई वाहन तेज रफ्तार से पार हो जाए तो सड़क का पानी दुकान में घुस जाता है।

बतौली थाना चौक से करदाना तक सड़क पीडब्ल्यूडी की है जिसकी जर्जर अवस्था और ग्रामीण जनों की मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा नए सड़क की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही दो माह पूर्व बतौली दौरे के दौरान भूमि पूजन भी किया गया था लेकिन अबतक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण शुरू नही करना आमजनों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है।

करोड़ों की सड़क स्वीकृति के बाद बनने के इंतजार में

बतौली वासियों की मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अनुसंसा से बतौली थाना चौक से करदना तक 6 किलोमीटर की लंबी सड़क हेतु 16 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर सड़क का भूमि पूजन भी दो माह पूर्व मंत्री जी के द्वारा किया गया , जिसमे 3 किलोमीटर सीसी रोड और 3 किलोमिटर डामरीकरण के सड़क बनया जायेगा इसके बावजूद विभाग की उदासीनता और लापरवाही का परिणाम है की 2 माह बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जिसके कारण पुराने जर्जर सड़क और उसमे बने गढ्ढे को पूरी बरसात ग्रामीण जनों को झेलना पड़ेगा।

बतौली थाना चौक से थाना तक आंगनवाड़ी कार्यालय,जिला सहकारी बैंक, बि आर सी कार्यालय बतौली थाना सरकारी कार्यालय मौजूद है साथ ही भटकों डीएवी स्कूल के साथ आश्रम,छात्रावासों तक भटकों में मौजूद है जबकि बतौली का मुख्य बाजार भी प्रत्येक गुरुवार को लगता है इस मार्ग पर हर रोज हजारों लोगों का आवा जाही लगा रहता है लेकिन सड़क नही बनने की परेशानी अब सबको उठानी पड़ेगी।

इस खस्ताहाल सड़क के पीडब्ल्यूडी के ई वीके सिंह ने कहा की सड़क की सुधार हेतु एसडीओ को आदेशित किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!