
सूरजपुर/दीपेश कुशवाहा: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर पुलिस ने सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने का टप्स, 1 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र व नगद 3900 रूपये जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम टांगर थाना कांसाबेल जिला जशपुर निवासी आरती कौशिक ने थाना विश्रामपुर में 14 फरवरी 2025 रिपोर्ट दर्ज कराया को सपरिवार भांजा के शादी में शामील होने अग्रसेन भवन विश्रामपुर आये थे शादी होने के बाद 15 फरवरी 25 के करीब 4.30 बजे सभी सो रहे थे तभी कोई अज्ञात चोर कमरे में घुसकर मेरे पर्स से सोने का कान का टप्स तथा नगदी रकम 4 हजार रूपये चोरी कर लिया तथा दूसरे कमरे में सो रही दीदी के पर्स से 1 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र एवं 1500 सौ रूपये नगदी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 303(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
विश्रामपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही अभिषेक गुप्ता पिता प्रेम गुप्ता उम्र 19 वर्ष ग्राम तलवापारा, थाना विश्रामपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर सोने का टप्स, 1 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र व नगद 3900 रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, आरक्षक योगेश्वर सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, आसिफ अख्तर व कुंदन सिंह सक्रिय रहे।