सीतापुर। रूपेश गुप्ता: नगर पंचायत में आज अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा समर्थित भवानी सिंह और बाग़ी उम्मीदवार विवेक नामदेव उर्फ़ विक्की के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। 

मतगणना के बाद विवेक नामदेव ने नौ वोट हासिल कर भवानी सिंह को दो मतों से हराया। भवानी सिंह को केवल सात वोट मिले, जिससे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा और बाग़ी उम्मीदवार ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमा लिया। 

विवेक नामदेव की जीत पर समर्थकों में उत्साह

विवेक नामदेव की जीत से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। जीत के बाद विवेक नामदेव ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया और कहा, “मुझे सबका सहयोग मिला है। हम सबको मिल-जुलकर नगर पंचायत के विकास के लिए काम करना है।”चुनाव में कांग्रेस ने तटस्थ रुख अपनाते हुए अपने किसी भी समर्थित उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा। 



कार्यक्रम में दो आमंत्रण पत्र बने चर्चा का विषय

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रण पत्रों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। नगर पंचायत प्रशासन ने जहां वर्तमान विधायक रामकुमार टोप्पो को मुख्य अतिथि बनाया, वहीं सोशल मीडिया पर नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव को मुख्य अतिथि के रूप में प्रचारित किया गया। इससे नगर की राजनीति में हलचल मच गई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!