बलरामपुर: शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में रक्षित केंद्र बलरामपुर सहित जिले के समस्त थाना चौकी अंतर्गत ग्रामो में वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। रक्षित केंद्र बलरामपुर में कुल आठ वॉलीबॉल टीमों का मैच कराया गया जिसमें पहले स्थान पर ओबरी, दूसरे स्थान पर बलरामपुर सिविल ए टीम, तीसरे स्थान पर बलरामपुर सिविल बी टीम तथा चौथे स्थान पर रक्षित केंद्र बलरामपुर की पुलिस टीम रही। रक्षित केंद्र बलरामपुर में वॉलीबॉल मैच जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियों को उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन एवं रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मैच समाप्ति के बाद वालीवाल टीम के खिलाडियों तथा पुलिस के अधिकारी वा जवानों द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर से शहीद पार्क चांदो चौक मेनरोड बलरामपुर तक रैली निकाली गई जिसमें खिलाड़ियों सहित पुलिस के अधिकारी वा जवानों ने उत्साह के साथ समलित होकर शहीदों के सम्मान में देशभक्ति के नारे भी लगाए। रैली में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, डीएसपी याकूब मेनन, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा शहीद पार्क पहुंचकर शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!