अभिषेक सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजपुर में 13 दिसंबर को जिला स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के ब्लड बैंक टीम की मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर रेड क्रॉस,रेड रीबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामप्रसाद तिर्की के द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. तिर्की ने कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद करने से आत्म संतुष्टि मिलती है।अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
शिविर में कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें 1 यूनिट महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ,1 यूनिट राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और 8 यूनिट महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया गया। अमृत कुमार, अमृत कुमार प्रजापति, मुकेश कुमार, सुखराम, सूरज रवि, दिव्यांशु चौधरी, जितेंद्र काशी, आदित्य आदि विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।