अम्बिकापुर :- सरगुजा जिले से कोरोना को मुक्त करने ,शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु एव स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छट घाट में कोविड टिका प्रमाण पत्र साथ लाने का निर्णय शांति समिति की बैठक में प्रबुद्धजनों द्वारा स्वेच्छा से लिया गया था ,जो कोरोना का टीका अभी तक किन्ही कारणों से नही लगवा पाए है वो भी पर्व स्थलों में कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुवे छट घाटो में जा सकते है , छट घाटों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण एव कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थगत कारणों को ध्यान में रख कर कोरोना दिशनिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है ,ज्ञात हो कि वर्तमान में सरगुजा जिले में कोरोना मरीजो की संख्या नही के बराबर है के बावजूद कोविड का खतरा अभी टला नही है,सरगुजा जिले में बहुतायत मात्रा में अन्य प्रदेश के लोगो का आना -जाना लगा होने की कारण तथा छट पूजा स्थल के पानी मे कोविड संक्रमण न फैले इसके लिए ही घाटों पर कोविड टिका लगा प्रमाण पत्र के साथ जाने का निर्णय स्वेच्छा से लिया गया निर्णय है ,जनता जनार्दन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लोगो से लोगो से अपील की जाती है कि घाटों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुवे इसका व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि कोविड से सरगुजा जिले को मुक्ति मिल सके एव खुशी के माहौल में पर्व मनाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!