सूरजपुर: जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रियंका वर्मा के निर्देशन एवं स्वीप ब्लॉक प्रभारी श्रीकांत पांडेय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

विकासखण्ड रामानुजनगर के शा. माध्यमिक शाला पतरापाली में आज बैगलेस डे पर मतदाता जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम हुये। मतदाता जागरूकता पर निबंध लेखन, पोस्टर, रंगोली एवं नारा प्रतियोगिता कराया गया। सभी प्रतियोगिताओ में बालिकाओं ने बाजी मारी। प्रधानपाठक बी आर हितकर के द्वारा बच्चों को सम्बोधित किया गया। शिक्षक योगेश साहू के द्वारा विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों से यह भी अपील की जा रही है कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने पलकों, अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षक महेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनीता सिंह, योगेश साहू सरिता सिंह, रसोईया एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!