सूरजपुर: रामनगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नोडल अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के व्याख्याता सुदर्शन दास द्वारा संकुल प्राचार्य रामनगर सुषमा बखला, आदिवासी जिला अध्यक्ष संतोष पावले, ग्राम सचिव जयकरण सिंह,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रुनियाडीह सीमांचल त्रिपाठी संकुल समन्वयक विजेंद्र लाल जायसवाल,मनोज कुशवाहा,प्रेम लकड़ा ,सुभावती प्रसाद, विजय सिंह ,रामचंद्र जायसवाल, कृष्ण लाल ठाकुर ,घरभरन सिंह ,जूलीता एक्का,और मतदान केंद्र भाग संख्या 34, 35 ,36 के बी एलओ क्रमशः बागेश्वरी देवांगन, उषा कुशवाहा,कुसुम कुशवाहा एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शिक्षक /शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं सैकड़ो की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता पर चर्चा करते हुए फार्म 12 (D) के बारे में बताया गया और नारों के साथ रैली निकालकर अंत में कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व निर्वहन करते हुए सुदर्शन दास द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया उक्त कार्यक्रम का सराहना करते हुए संतोष पावले ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।