सूरजपुर: शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में एन.एस.एस. स्वीप इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. एच.एन.दुबे के उद्बोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मास्टर ट्रेनर सी.बी. मिश्रा तथा दिग्विजय सिंह ने स्वीप प्रोग्राम वोटर हेल्पलाइन एप तथा संभाग में आयोजित किये जा रहे, चला संगी वोट देहे का विस्तृत वर्णन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. जिला सूरजपुर के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर चंद्रभूषण मिश्रा ने पहली बार मत देने वाले विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई।

एन.एस.एस. इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर पुजांजली भगत ने आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी के संबंध में प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्राध्यापक पुनीत गुप्ता ने लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व के संबंध में विद्यार्थियों के साथ सारगर्भित जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विनोद कुमार साहू तथा सहायक प्राध्यापक गण संदीप सोनी, आनन्द पैकरा, डॉ. धनंजय पांडे तथा रोहित सेठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!