सूरजपुर: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु समय-समय पर जिले एवं विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में 13 सितंबर 2023 को एसईसीएल क्षेत्र विश्रामपुर में कलेक्टर संजय अग्रवाल के दिशा निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर की प्राचार्या सुचित्रा खलको के संयुक्त मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं एवं स्वामी आत्मानंद पब्लिक स्कूल हिंदी माध्यम के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकल गई। यह रैली विश्रामपुर मुख्य बाजार से होती हुई अंबेडकर चौक पहुंची तथा वहां से भारतीय स्टेट बैंक, डीएवी पब्लिक स्कूल होती हुई मंगतराम पहुंची।


मंगतराम चौक पर मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने चौंक के चारों ओर सुव्यवस्थित रूप से खड़े होकर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शपथ ग्रहण किया। छात्र-छात्राओं को शपथ विश्रामपुर संकुल के संकुल समन्वय गौरीशंकर पांडेय ने दिलाया। तत्पश्चात दोनों ही विद्यालय के बच्चे अपने-अपने विद्यालय की ओर रवाना हुए।

कन्या विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला का किया निर्माण-


रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम के समापन के बाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं विद्यालय के प्रांगण में पहुंचकर डीपीओ साक्षरता सूरजपुर रोहित सोनी, डीपीओ साक्षरता भैयाथान एवं विधानसभा स्वीप नोडल दिनेश देवांगन,बीपीओ साक्षरता सूरजपुर जयराम प्रसाद एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते नजर आए।
एसईसीएल के द्वारा साउंड सिस्टम और बिस्किट पानी की की गई व्यवस्था-

एसईसीएल के द्वारा रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं हेतु बिस्किट और पानी के साथ-साथ साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गई थी। रैली में एसईसीएल के प्रतिनिधि के रूप में एम एल निराला, प्रबंधक कार्मिक एवं एस एस रात्रे उप प्रबंधक खनन उपस्थित रहे।


यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान-

पुलिस थाना विश्रामपुर से उप निरीक्षक एस आर भगत, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, अविनाश सिंह, आरक्षक बिहारी पांडे, ललन सिंह, अजय सिंह और महिला आरक्षक द्रौपदी साहू का ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा संकुल सामान्य में गौरी शंकर पांडे, पंकज कुमार सिंह, दया सिंधु मिश्रा, नेल्सन बेक अनुरागवेंद्र सिंह बघेल मुन्ना सोनी सुदर्शन दास का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डीपीओ साक्षरता सूरजपुर रोहित सोनी, विधानसभा स्वीप नोडल दिनेश देवांगन, बीपीओ साक्षरता जय राम प्रसाद के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर से प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य, अमर कुमार जैन रतिपाल मिश्रा, राजवंत सिंह, केपी सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तिलेश्वर सिंह, अखिलेश यादव, जुगेश साहू, संतोष उपाध्याय, गणेश कश्यप थलेश्वर राजवाड़े, मिनी प्रसन्ना, मिनी पाणिकर शोभना रंजीत, प्रभा मिंज, संगीता, एक्का सुमन गुप्ता, डा. रेखा लाल, नीतू शर्मा, रेणु देवांगन और स्वामी आत्मानंद विद्यालय से प्राचार्य श्रीमती सुचिता खलखो, अरुण कुमार सिंह, सुनील सिंह, ए. कुजूर, मुकेश दुबे, श्रीमती निशा त्रिपाठी, रेशमी साहू, इंदु सिंह, संगीता नन्दी, पंकज आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!