बलरामपुर: जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के मार्गदर्शन में निरंतर जिले के मतदाताओं को जागरूक कर,अपने मत के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने शत प्रतिशत मतदान को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अतिआवश्यक बताते हुए जिले के सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की है ।
देश में लोकतंत्र की रक्षा और देश के विकास के लिए मतदान करना बेहद आवश्यक है। इसी के द्वारा एक सही व्यक्ति को प्रतिनिधि के तौर पर चुना जा सकता है। इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छोड़हूं बूता काम , करहु पहले मतदान की थीम पर ग्राम पंचायत तातापानी में ग्रामीणजनो को स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर भूमि पर बलरामपुर जिला का मैप तैयार कर एवं कैंडिल प्रज्वलित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया साथ ही इस अवसर पर मतदान हेतु सामूहिक श पथ ली गई ।