बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 17 नवम्बर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। सायं 5.00 बजे की स्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06-प्रतापपुर में 63.46 प्रतिशत, 07-रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत एवं 08-सामरी में 70.40 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपना मताधिकार का उपयोग किया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर युवाओं एवं महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान केन्द्रों में प्रातः 08.00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाईन देखी गई। मतदान के दौरान जिले मे कहीं भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केन्द्रों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के 11 व सामरी के 13 प्रत्याशियों का भाग्य ई.व्ही.एम. में बंद हो गई है।