नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. हैदराबाद से AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला बीजेपी की माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है. दामुरी तारक रामा राव जूनियर, जिन्हें उनके स्क्रीन नाम जूनियर एनटीआर से जाना जाता है ने वोट डाला.

गौरतलब है कि चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार 11 मई को समाप्त हो गया. इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 सीटों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान हो रहा है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!