रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें से सुकमा, कांकेर और मोहला-मानपुर समेत सात जिलों की 10 सीटों पर दोपहर 3 बजे वोटिंग समाप्त हो गई। जबकि चार जिलों की 10 सीटों पर शाम पांच बजे वोटिंग खत्म हुई।

पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में वोट डाले। मतदान के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गया। इसके बावजूद मतदान जारी रहा। सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी घटनाएं भी सामने आईं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव हुआ है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाले। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे तक 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!