सूरजपुर:  11 फरवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिले में 01 नगर पालिका और 04 नगर पंचायतों समेत 05 नगरीय निकायों में कुल 31 हजार 301 मतदाताओं ने मतदान किया गया। जिसमें 15 हजार 849 पुरुष व 15 हजार 452 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 66.15 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पश्चात सभी मतदान दल की वापसी हुए इसके साथ ही मतदान केंद्रो की सामग्री व वोटिंग मशीन को निर्धारित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ सील कर दिया गया है। जिसकी गणना 15 फरवरी को निर्धारित मतदान केंद्रो में सुनिश्चित समय सारणी के अनुरूप की जाएगी। कलेक्टर  एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में सभी निर्धारित स्ट्रांग रूम परिसर में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। इसके साथ ही मतगणना के पूर्व मतगणना पर्यवेक्षक व सामान्य पर्यवेक्षको को गणना हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मतगणना दिवस पर निर्धारित समय सीमा पर सफलतापूर्वक गणना का कार्य संपन्न कराया जा सकें। 15 फरवरी के दिन नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना निर्धारित स्थलों पर प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा।

स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल
 

नगर पालिका सूरजपुर के लिए आईटीआई भवन पर्री सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर के लिए  शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर, नगर पंचायत जरही के लिए मैत्री भवन जरही,  नगर पंचायत भटगांव के लिए शा.उच्च.माध्य.विद्यालय बालक भटगांव एवं नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए शा.बालक उच्च.माध्य. विद्यालय प्रतापपुर को स्ट्रांग रूम स्थल व मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!