बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, जिसके तहत् मतदान दलों की रवानगी आज समस्त मतदान केन्द्रों के लिये कर ली गयी है। मतदान आज 17 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के दौरान किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जिले के दो पूर्ण विधानसभा 7-रामानुजगंज, 8-सामरी तथा आंषिक विधानसभा 6-प्रतापपुर के लिये स्थापित 683 मतदान केन्द्रों की समस्त आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये अंतिम रूप से मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है। वर्तमान में जिलें में 5,57,374 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 2,79,830 पुरूष मतदाता, 2,77,532 महिला मतदाता तथा 12 अन्य मतदाता पंजीकृत हैं, जो कि इस विधानसभा निर्वाचन में मतदान कर लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी सहभागिता देंगें। विधानसभा निर्वाचन के लिये शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह को संग्रहण केन्द्र तथा स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
मतदाता सूची में पंजीकृत हुए नये मतदाताओं को डाक विभाग के माध्यम से ईपिक कार्ड का वितरण कराया गया है। मतदाताओं की सुविधा के लिये बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका वितरण का कार्य किया गया है। जिले में 25 संगवारी मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन्हें महिला मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित किया जायेगा। इसके साथ ही 02 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा एवं 02 मतदान केन्द्र युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। इन्हीं मतदान केंद्रों में से 12 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जिनके माध्यम से जिले की पहचान जैसे-तातापानी, गौरलाटा को प्रदर्शित किया जायेगा। इस आशय की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी दी गई हैं।

जिले के 342 संवेदनशील मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की लाईव वेबकास्टिंग की जायेगी। इसके लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से सीसीटीवी इंस्टालेशन का कार्य निर्धारित मतदान केन्द्रों में पूर्ण कर लिया गया है एवं जिला मुख्यालय में सतत् निगरानी के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले के समस्त 683 मतदान केन्द्रों हेतु 2732 अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। मतदान दलों के सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिये व्यवस्थित रूट तैयार किया गया है, मतदान दल मतदान समाप्ति उपरांत निर्धारित रूट एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संग्रहण केन्द्र तक आयेगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। मतदान केन्द्रों में मतदान कर्मियों की ड्यूटी आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम प्रेक्षकों की उपस्थिति में लगायी गयी है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये विधानसभा वार कुल 107 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर मतदान केन्द्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगें। मतदान केन्द्र में मतदाताओं की सुविधा के लिये आवश्यक न्यूनतम मुलभूत सुविधाएं जैसे-शौचालय, दिव्यांगों के लिये रैम्प एवं व्हील चेयर, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिले में 80 अन्य संवेदनषील मतदान केन्द्रों का चयन किया गया है जहां मतदान की गतिविधियों पर माईक्रोआब्जर्वर के द्वारा निगरानी की जावेगी।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान दिवस के दिन 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की है जिसमें मतदाता किसी एक दस्तावेज जैसे भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, एमपी/एमएलएल/एमएलसी को जारी किया गया अधिकारिक पहचान पत्र, केन्द्र/राज्य सरकार/पीएसयू द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड पहचान पत्र प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान दिवस के दिन आदर्ष आचरण संहिता का पालन करने हेतु अपील की है। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अभ्यर्थी/राजनैतिक दल का कार्यालय नहीं रहेगा। वर्तमान में जिलें में निर्वाचन प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गयी है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में 16 एवं 17 नवम्बर 2023 को शुष्क दिवस घोषित करते हुए 15 नवम्बर 2023 की सांय 05ः00 बजे से समस्त मदिरा दुकानें बंद रखी गयी हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की तात्कालिक सहायता के लिये मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें बूथ लेवल ऑफिसर मतदाताओं की वर्ण क्रम सूची लेकर उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनके भाग क्रमांक एवं सरल क्रमांक की जानकारी देंगंे। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में मतदाता की सहायता हेतु मतदाता मित्र चिन्हांकित किये गयें है जिनके द्वारा दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!