अंबिकापुर: महिला अपराधों की नियंत्रण, रोकथाम एवं आम नागरिकों को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में सरगुजा पुलिस द्वारा “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के तहत 5 किमी “वाकथन” एवं 10 किमी मैराथन का आयोजन किया गया।गांधी स्टेडियम में सुबह 6:00 बजे से ही सरगुजा जिले के कोने कोने से छात्र-छात्राएं, आम नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकगण, जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी वर्ग का आना प्रारंभ हो गया था, कुछ ही देर में पूरा गांधी स्टेडियम जिले की उत्साहित जनता से खचाखच भरा हुआ था, सरगुजा जिले में पहली बार ऐतिहासिक भीड़ से भरा स्टेडियम महिलाओ एवं छात्राओं को आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर एक नयी ऊर्जा प्रदान कर रहा था।सरगुजा पुलिस एवं मेवरिक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वॉकथान मे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव, माननीय कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक माननीय डॉ प्रीतम राम सहित पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा राम गोपाल गर्ग के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने शासन की योजनाओं से क्षेत्र में लैंगिक समानता हेतु लगातार प्रयासरत रहने की जानकारी दी गई, एवं निकट भविष्य मे क्षेत्र में लैंगिक समानता होने की बात कही, हमारे देश मे नारी शक्ति का इतिहास रहा है हमारे देश के सर्वोच्च पदों पर नारी शक्ति विराजमान रही हैं, जो इस बात को दर्शाता हैं कि हमारे देश मे महिला शक्ति सर्वोपरि रही हैं।उद्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान “फिट -कॉप फिट- सिटी”अभियान की सराहना कर रोजाना आमनागरिकों को जुम्बा के माध्यम से स्वास्थ्य रखने की पहल को सराहा एवं इस अभियान को निरंतर चलाने की आवश्यकता बताई गई।
उद्बोधन में लुंन्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम द्वारा महिलाओ और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा मे वॉकथान के आयोजन को एक नयी पहल बताया गया एवं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महिला संबंधी योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाओ को सशक्त करना मुख्य प्रयास हैं जिससे महिलाओ मे आत्मविश्वास उत्पन्न हो और समाज की प्रगति मे कंधे से कन्धा मिलाकर प्रथम पंक्ति मे शामिल होकर एक नयी दिशा प्रदान करें।
कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रहे अभियान “साइबर क्लीन” जैसे अभियानो कि प्रसंशा की एवं कार्यक्रम मे उपस्थित आमनागरिकों को वर्तमान अपारधिक तरीको से अवगत कराकर सचेत रहने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आवाज उठाने की बात बताई गई, जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस आपकी एक आवाज पर आपके साथ खड़ी मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से फासले कम करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये लगातार प्रयासरत हैं, “वॉकथान” के आयोजन से आमनागरिक और सरगुजा पुलिस के बीच फसलों मे कम करने के लिए वॉकथान जैसे आयोजन निरंतर कराय जा रहे हैं, अभी तक हुए वॉकथान के सभी कार्यक्रमों से ज्यादा संख्या मे सरगुजा जिले से प्रतिभागियों का शामिल होना बताता हैं की हमारे अभियानो का असर जिले की जनता पर पड़ रहा हैं जो भविष्य मे निश्चित ही सभी को सुखद परिणाम प्राप्त होंगे, और महिलाएं एवं बालिकाएं जागरूक होकर अपने विरुद्ध हो रहे अपराधों पर चुप्पी तोड़कर एक नयी पहल शुरू करेंगी।बाद उदबोधन आयोजन में शामिल माननीय कैबिनेट मंत्रियो एवं लुंड्रा विधायक के द्वारा “वॉकथान एवं मेराथन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, आयोजन मे सभी प्रतिभागी उत्साहित होकर शामिल हुए, वॉकथान एवं मेराथन मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर प्रोत्साहित किया गया।इनाम वितरण पश्चात माननीय कैबिनेट मंत्री एवं लुंड्रा विधायक ने सरगुजा जिले के लोकगीत पर आमनागरिकों का जमकर साथ दिया, एवं जिला सरगुजा की गौरवशाली संस्कृति एवं परंपरा का निर्वहन भी किया, जिले के आमनागरिक, महिलाये, छात्र-छात्राएं अपने बीच छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्रीगणो एवं जिले के समस्त अधिकारियो कर्मचारियों को साथ पाकर बेहद प्रसन्नचित हुए।
आयोजन मे सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ “पथ- सुरक्षा जीवन -रक्षा” अभियान के तहत त्रिनेत्र हेल्पलाइन व्हाट्सएप नं. 9627344000 सरगुजा पुलिस की यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने में पुलिस के त्रिनेत्र बनने हेतु जारी किया गया, आमनागरिक अपनी सुचना दिए गए नंबर पर दर्ज करा सकते हैं, आमनागरिकों की जानकारी गोपनीय रखी जायगी, एवं सरगुजा पुलिस द्वारा “फिट कॉप फिट सिटी”, यातायात सुरक्षा संबंधी वीडियो संदेश जारी कर आम नागरिकों को बेहतर सन्देश दिया गया, सरगुजा पुलिस के यातायात विडिओ सन्देश को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आशीर्वचन प्राप्त हुआ हैं,कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को महिला सुरक्षा सम्बन्धी छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी “अभिव्यक्ति ऐप” डाउनलोड करवाया गया, एवं उपस्थित सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा इस सफलतम आयोजन के लिए जिले के सभी आमनागरिक, महिलाओ बालिकाओं एवं बुद्धिजीवी वर्ग, सभी मीडिया संस्थानों, अधिकारियो कर्मचारियो का आभार प्रदर्शित किया गया।