सीतापुर(रूपेश गुप्ता): यह मामला मैनपाट के तराई क्षेत्र कतकालो डूमरपारा का है सीता मांझी का विवाह चार वर्ष पूर्व गांव के ही बाल सिंह से हुआ था विवाह के कुछ ही दिनों बाद बीमारी के कारण बाल सिंह की मौत हो गई तब से सीता अपने ससुराल को छोड़ कर अपने मायके में रहने लगी इसी बीच भाभी औऱ देवर रामबिलास के बीच अफेयर चलने लगा।रामबिलास ने भाभी से शादी करने का प्रस्ताव परिजनों के पास रखा पर युवती के भाई आलोक मांझी ने शादी का विरोध कर दिया था शादी का विरोध इस लिए किया गया कि रामबिलास आदतन शराबी था कोइ काम धाम नही करता अपने जमीन जायदाद को भी बेच रहा था।शादी से विरोध की बात से नाराज होकर रामबिलास आये दिन आलोक को जान से मारने की धमकियां देता रहता था।पन्द्रह मार्च को रात में आलोक दोस्त के यहा घूमने गया था जो सुबह तक नही लौटा परिजनों ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रात में रामबिलास औऱ आलोक की बीच लड़ाई हो रहा था।कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिला कि आलोक का लाश बुढान साय के घर के सामने वाले नाली के भीतर पड़ा है औऱ कुछ दूर पर रामबिलास का कपड़ा पड़ा है पुलिस ने इस बात की सूचना थाने में दी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया डॉक्टरों में मौत का कारण गला घोंटकर किया जाना बताया पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पतासाजि कर उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के खिलाफ धारा 302 लगा कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!