{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले के आगमन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। यह घटना गांधी चौक पर हुई, जहां कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही उग्र रूप ले ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट भी देखने को मिली। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद कुछ देर तक चलता रहा। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंबिकापुर आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित थे और उनके स्वागत की तैयारी में जुटे थे। लेकिन इस अप्रत्याशित घटना ने माहौल को गरमा दिया। फिलहाल, मामले को शांत करा लिया गया है, लेकिन यह घटना कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी और आपसी मनमुटाव को उजागर करती है। इस पूरे मामले पर अब तक किसी वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!