अंबिकापुर/सेदम : विकास खंड शिक्षा कार्यालय बतौली के खंडहर भवन के छत से पानी रिसाव को रोकने लाखों रुपए खर्च कर भवन के छत पर शेड निर्माण का कार्य करने के बावजूद पानी भवन में घुस रहा है जिससे शिक्षा कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी हो रहा है।
गौरतलब है कि विकास खंड शिक्षा कार्यालय भवन का निर्माण कार्य आज से लगभग 8 से १० वर्ष पूर्व किया गया था जो आज की स्थिति में भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं खास करके बरसात के दिनों में भवन के छत से पानी का रिसाव हो रहा था जिससे भवन के कमरों में सीमेंटप्लास्टर खुद ब खुद गिर रहा है अभी प्लास्टर गिरने से कोई भी कर्मचारी आहत नहीं हुआ है लेकिन भवन की स्थिति को देखकर अधिकारियों- कर्मचारियों के मन में डर का माहौल बना रहता है कि कब छत का प्लास्टर हमारे ऊपर गिर ना जाए।
भवन की दीवारें जगह-जगह फट चुकी हैं निर्माण के समय विभागीय अनदेखी एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से यह भवन अपने गुणवत्ताहीन निर्माण को बयां कर रहा है। जनपद मुख्यालय से सटा हुआ शिक्षा विभाग के जर्जर अवस्था के बारे में बीईओ सरदचंद मेस्पाल ने जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव को अवगत कराया और सीईओ द्वारा शिक्षा विभाग का निरीक्षण कर छत से पानी का रिसाव को रोकने के लिए छत के ऊपर शेड निर्माण हेतु एक लाख अस्सी हजार की स्वीकृति ग्राम पंचायत बतौली को की गई है ग्राम पंचायत द्वारा शेड निर्माण का कार्य करने के बावजूद आज शिक्षा विभाग में पानी छत से घुस गया है।5 कमरों का बना यह शिक्षा विभाग विभागीय कार्य हेतु छोटा पड़ जाता है अभी तक विभाग द्वारा नए भवन की मांग नहीं की गई है जिससे इसी जर्जर भवन में शिक्षा विभाग का कार्य चल रहे हैं इस संबंध में बीईओ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है।
जर्जर भवन के मरम्मत कार्य के सम्बन्ध में बीईओ शरदचंद्र मेसपाल ने कहा कि अभी सेड निर्माण का कार्य किया गया है जल्द ही भवन के कमरों का मरम्मत कार्य भी करवाया जाएगा इस संबंध में जनपद सीईओ से चर्चा की गई है।