सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में एक सेफ्टी टैंक का पानी कई दिनों से लीक हो रहा है और सड़क बह रहा है। इससे रास्ते में चलने वालों के साथ मोहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर के होंडा शोरूम के मालिक गुड्डू ठाकुर के घर के पीछे का सेफ़्टी टैंक का पानी 10 दिनों से लीक हो रहा है। जिसको बार बार बोलने पर भी सही नहीं कराया जा रहा है।
सेफ्टी टैंक का गंदा पानी रोड में आ रहा है। इसे बग़ल में टायर दुकान संचालक को भी बदबू की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। बताया गया कि इस परेशानी को अवगत कराया गया किंतु उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नही किए। अब देखना होगा कि ये आखिर कब तक बंद होगा या मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करते रहना पड़ेगा।