रायपुर : छत्तीसगढ़ में बदली बारिश के मौसम के कारण शुक्रवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिला. सभी संभागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम था. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज 11 मई से अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मेघगर्जन, वर्षा तथा अंधड़ की जारी रहने की संभावना है. वहीं 13 मई को बदली, बारिश और अंधड़ की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. शनिवार को रायपुर शहर में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से असम तक छत्तीसगढ़ होते हुए स्थित है तथा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोरबा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री, रायगढ़ का 39.9 डिग्री, बेमेतरा का 39.6 डिग्री,कोरिया का 36.3 डिग्री, सूरजपुर का 37.2 डिग्री, बलरामपुर का 38.5 डिग्री, सूरजपुर 37.2 डिग्री, सरगुजा 36.4 डिग्री, बिलासपुर का 38.6 डिग्री, मुंगेली 38.9 डिग्री, रायपुर का 38.5 डिग्री, महासमुंद का 39.1 डिग्री, दुर्ग का 39.4 डिग्री, राजनांदगांव का 38.5 डिग्री, बालोद 38.5 डिग्री, कांकेर 36.3 डिग्री, नारायणपुर का 34.8 डिग्री, बस्तर का 35.2 डिग्री, दंतेवाड़ा का 37 डिग्री और बीजापुर का 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!