दंतेवाड़ा: जिले में इंद्रावती नदी में 2 टीचर डूब गए.इनमें से एक को बचा लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। ये दोनों दंतेवाड़ा के केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ हैं. कुल 5 शिक्षक रविवार को पिकनिक मनाने के लिए मुचनार गए हुए थे. इनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतरे थे. पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है.मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार , पिकनिक मनाने गए शिक्षक इंद्रावती नदी के किनारे घूम रहे थे. इनमें से कुछ नदी के तट पर चले गए और वहां की चट्टानों पर टहल रहे थे. इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष अचानक गहरे पानी में चले गए. पानी में डूबता देख साथी टीचर मोहनीश साहू 34 वर्ष ने इंद्रावती नदी में छलांग लगा दी. इन दोनों को तैरना नहीं आता था और गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों डूबने लगे.

वहीं पास में मौजूद लोगों की नजर इन पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने डूबते शिक्षकों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. किसी तरह से धर्मेंद्र को तो बचा लिया गया, लेकिन मोहनीश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.दंतेवाड़ा DSP आशारानी ने बताया कि दूसरे की तलाश जारी है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!