अंबिकापुर: सरगुजा जिले में विष्णुदेव साय के आगमन और प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आम जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। सरगुजा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। यह एडवायजरी कार्यक्रम के दिन सुबह 10 बजे से लेकर वीवीआईपी के प्रस्थान तक लागू रहेगी।
01. मनेन्द्रगढ़ रोड बनारस रोड की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेंगें।
02. गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की और जायेगें।
03. रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।
04. आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।
05. सभी प्रकार के भारी वाहनों को अम्बिकापुर शहर एवं बिलासपुर रोड़ में व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।