रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा में किसी भी दल की सरकार बने, महिलाओं को हर महीने 12 से 15 हजार रुपये और किसानों को उनके धान का 3,100 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलेगा। दरअसल, भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच घोषणाओं की प्रतिस्पर्धा में आधी घोषणाएं एक ही जैसी हैं।उनमें केवल उन्नीस-बीस का ही अंतर है। ऐसे में चुनाव का पूरा दारोमदार लोकलुभावन घोषणाओं के साथ-साथ व्यक्तिपरक भी हो गया है। जो नेता लोगों तक अपनी बात पहुंचाने और विश्वास जीतने में कामयाब होगा ताज उसी के सिर पर सजेगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव इस बार कांटे की टक्कर के होने के कारण काफी दिलचस्प हो गया है। अपनी- अपनी घोषणाओं के प्रचार-प्रचार के लिए राजनीतिक दल के नेता हर वर्ग को साधने की दिशा में काम कर रहे हैं।

अगर भाजपा की सरकार बनी तो महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को हर महीने एक हजार रुपये और सालभर में 12 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं कांग्रेस की सरकार बनी तो गृह लक्ष्मी योजना में हर महीने 1500 और 15 हजार रुपए सालाना मिलना तय है। इतना ही नहीं, दोनों ही दलोंने महिलाओं को महंगाई से निजात दिलाने के लिए सस्ते गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया है।

भाजपा-कांग्रेस की एक जैसी घोषणाएं

कांग्रेस

20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और किसानों का कर्ज माफ।
3,200 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत।
सभी वर्ग की महिलाओं को गैस सिलिंडर में 500 रुपये की सब्सिडी ।
भूमिहीनों को 10,000 रुपये प्रतिवर्ष ।

17.50 लाख गरीबों को आवास।
युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी।
तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6,000 रुपये, 4,000 सालाना बोनस।
10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
हर महिला को 15 हजार सालाना, महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ
केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा।

भाजपा
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी।
3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत।
गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर।
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना।
18 लाख आवास, हर घर में पीने का शुद्ध पानी ।
युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।

तेंदूपत्ता का 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा,4,500 रुपये बोनस, चरणपादुका ।
प्रति परिवार 5 लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 500 नए सस्ते जन औषधि केंद्र
प्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।
हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स, आइआइटी की तर्ज पर सीआइटी,एक लाख भर्ती।


नेताओं का दावा, जनता करेगी भरोसा
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ल का दावा है कि छत्तीसगढ़ में हम किसानों को कर्ज माफी करेंगे और किसानों का धान 3,200 में खरीदेंगे, मुफ्त बिजली, पढ़ाई और इलाज की सुविधा कांग्रेस की सरकार में मिलेगी। इसलिए लोगों का भरोसा कांग्रेस पर बरकरार है। जबकि, भाजपा के घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल का दावा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया।

शराबबंदी का वादा करके मुकर गए। अब जनता का कांग्रेस में भरोसा नहीं रहा है। भाजपा महिलाओं को12, 000 रुपये प्रति वर्ष यानी की पांच साल में प्रत्येक महिला को 60,000 देने जा रही है। दो साल का बकाया बोनस भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर को देने वाली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!