उपाध्यक्ष के लिए भाजपा को 10 वही कांग्रेस को मिले 6 वोट

चंचल सिंह

सूरजपुर/ भटगांव: सूरजपुर जिले के नप भटगांव में उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा व कांग्रेस के मध्य मतदान पीठासीन अधिकारी के समक्ष कराया गया,,,निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी (sdm) सागर सिंह व सहायक निर्वाचन अधिकारी (cmo) राजेश कुशवाहा के समक्ष भाजपा से उपाध्यक्ष के उम्मीदवार रामफल पैकरा व कांग्रेस की  धनेश्वरी राजवाड़े ने नामांकन दाखिल किया,,, उपाध्यक्ष के दोनों उम्मीदवारों के लिए वैलेट पेपर से मतदान कराया गया मतदान होने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतपत्रों की गिनती कराई गई जिसमें भाजपा उमीदवार रामफल पैकरा को 9 मत वही कांग्रेस की धनेश्वरी राजवाड़े को कुल 6 मत मिले जिसमें नप अध्यक्ष का मत भाजपा के रामफल को मिलने से साथ भाजपा के खाते में कुल मत 10 हुए जहां भाजपा ने नप भटगांव में उपाध्यक्ष की जीत अर्जित की।

भाजपा ने उपाध्यक्ष की जीत पर जश्न के आतिशबाजी की

उपाध्यक्ष की जीत के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नगर में रैली निकाल आतिश बजी की गई।नप भटगांव के चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष ने बहुमत से जीत हासिल की और 15 वार्ड पार्षदों में 8 बीजेपी और महज 3 कांग्रेस के पार्षद ने जीत हासिल किए साथ ही 4 निर्दलीय पार्षद ने जीत हासिल के साथ,, ऐसे में उपाध्यक्ष के निर्वाचन से पहले बीजेपी निर्दलीय पार्षदों को विश्वास जीतने का दावा किया था और अध्यक्ष के मत को लेकर 13 मतों से जीत की उम्मीद थी लेकिन आज उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान 3 पार्षदों वाले कांग्रेस के उपाध्यक्ष उम्मीदवार को छह मत मिलने से बीजेपी के पार्षदों पर क्रॉस वोटिंग के आरोप लग रहे।वही निर्दलीय पार्षदों का विश्वास जीतने में भाजपा कामयाब हुई।लेकिन अपने ही भाजपा पार्षदों के क्रॉस वोटिंग से बागी कौन  सवाल ने संशय बना रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!