दंतेवाड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार का छत्तीसगढ़ दौरा अचानक स्थगित हो गया है. आज दंतेवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाले थे. छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से परिवर्तन यात्रा की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. भारी भीड़ भी जुटाई गई थी… हजारों लोग अमित शाह को सुनने के लिए जुट भी गए थे लेकिन अचानक अमित शाह का दौरा कैंसिल हो गया है।

बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के चलते उनका प्लेन दिल्ली से ही उड़ान नहीं भर सका। प्रदेश में करीब 20 साल बाद होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गृहमंत्री शाह को दंतेवाड़ा आना था। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगी।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 16 सितंबर को जशपुर शुरू होगा। इसमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। दूसरे चरण की यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।

दूसरी परिवर्तन यात्रा 12 दिनों में 1261 किमी का सफर तय करेगी। 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। दूसरे चरण में 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!