आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। बतौली के स्वास्थ कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ग्रामीण जन खासे परेशान है। बुधवार की रात दो बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

बतौली के दूरस्थ पहाड़ी अंचल गोविंदपुर में एक मोटरसाइकिल सवार ने 7 वर्षीय बालिका धनेश्वरी को ठोकर मार दी ।आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिर पर चोट के निशान हैं ।इसके अलावा उसका एक पैर घुटने के पास से टूट गया है ।सुबह 12 बजे तक उसका एक्सरे संभव नहीं हो पाया था ।ड्यूटी रत चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया था लेकिन आवश्यक सुविधाएं समय पर न मिलने से उसके माता पिता उसे अंबिकापुर नही ले जा सके थे ।यही हाल 5 वर्षीय उषा का था। सरडी दुर्गापारा से उसे दस्त की तकलीफ होने पर लाया गया है।पूरे अस्पताल में उस दौरान एक नर्स नीता ड्यूटी पर थी।अन्य मरीज भी भर्ती थे।नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!