अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने धारदार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
नशे की वजह से हुआ विवाद बना हत्या का कारण
जानकारी के अनुसार, मृतक बलीराम मांझी शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी इहारो से विवाद करता था। लगातार झगड़ों से परेशान होकर आरोपी पत्नी ने पति की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है।