सूरजपुर; वनमण्डल सूरजपुर के सभा कक्ष में वनमण्डल सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, सरगुजा वनमण्डल के अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्ल्यू.डब्ल्यू. एफ.) के वन्य प्राणी विशेषज्ञ उपेन्द्र दुबे के द्वारा वन्य प्राणी बाघ एवं अन्य मांसाहारी वन्यप्राणियो के संबंध में वृहद रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उनके रहवास एवं चिन्हांन करने के विधियों को समझाते हुये उनके शिकार करने की विधि एवं पहचान के विषय में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके तत्पश्चात् वन परिक्षेत्र सूरजपुर के कक्ष क्रमांक पी-1736 में जाकर मुख्य वनसंरक्षक, सरगुजा वनवृत्त वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, वनमण्डलाधिकारी कोरिया के समक्ष समस्त उप वनमण्डलाधिकारी व उपस्थित वनकर्मचारियों को मौके पर प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण प्रदान करते हुये वन्यप्राणीयों की निगरानी एवं उनके पहचान हेतु ट्रैप कैमरा लगाने की विधि व इस दौरान बरतने वाली सावधानियों को विस्तृत रूप से समझाया गया। मुख्य वनसंरक्षक सरगुजा वन वृत्त अम्बिकापुर के द्वारा भी मौके पर अधिकारियों/कर्मचारियों को वन्यप्राणी के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया गया। जिससे समस्त उपस्थित अधिकारी / कर्मचारीगण लाभान्वित हुये।