राजनांदगांव: जिला स्तरीय युवा महोत्सव 9 एवं 10 दिसम्बर 2021 को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम आलीवारा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। दो दिनों तक चले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न खेलकूद और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने विजेता प्रतिभागियों एवं टीम को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। जिसके अंतर्गत खैरागढ़ विकासखंड ने लोक गीत एवं लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह छुईखदान विकासखंंड सुआ नृत्य (40 वर्ष से कम), सुआ नृत्य (40 वर्ष से अधिक), करमा नृत्य में प्रथम स्थान पर रही। राजनांदगांव विकासखंड ने राऊत नृत्य, पंथी नृत्य व एकांकी नाटक में, अम्बागढ़ चौकी विकासखंड ने सरहुल नाचा में, मानपुर विकासखंड ने बस्तरिहा नाचा में तथा छुरिया विकासखंड ने डण्डा नृत्य (40 वर्ष से अधिक), डण्डा नृत्य (40 वर्ष से कम), लोक गीत (40 वर्ष से अधिक) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।