जशपुर: जशपुर जिले में जागरूक ग्रामीणों की सतर्कता और सक्रियता के चलते जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के प्रयास को नाकाम किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांसाबेल और तुमला थाना क्षेत्रों में कुल 13 गौ-वंश को तस्करी से बचाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

कांसाबेल में पुलिस की मुस्तैदी से 11 मवेशियों की तस्करी नाकाम

कांसाबेल थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन में भारी संख्या में मवेशी तस्करी के लिए झारखंड की ओर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने रात्रि में कांसाबेल मेन रोड पर बैरिकेट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पीकअप वाहन (क्रमांक JH 07 L 9443) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे में भाग गया। जांच के दौरान वाहन में 11 मवेशी मिले जिन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

तुमला थाना क्षेत्र में आरोपी गिरफ्तार, दो बैल ओडिशा ले जाने का प्रयास

तुमला थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर एक आरोपी ध्रुवा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो दो बैल को ओडिशा की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

जशपुर पुलिस ने की ग्रामीणों से अपील

पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने कहा, “ग्रामीणों की जागरूकता से गौ-तस्करी को रोकने में हमें सफलता मिली है। सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारी निगरानी और सख्त की जाएगी। किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”

इस कार्रवाई में कांसाबेल और तुमला थाने के पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनकी तत्परता से गौ-वंश की तस्करी पर लगाम लगाई जा सकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!