जगदलपुर: शहर काँग्रेस अध्यक्ष पद से राजीव शर्मा के इस्तीफे से काँग्रेस की राजनीति गरमाई गई है।लोग आपसी चरचा में अपने अपने ढंग से इसकी मीमांसा कर रहे हैं ।कोई इसे नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष से पटरी न बैठना मान रहा है और कोई इसे आगामी विस चुनाव में राजीव की मंशा पार्टी प्रत्याशी के रूप में ।

राजीव शर्मा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 9 सालों से शहर कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व निर्विवाद रूप से निभाया है।उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान , प्रादेशिक और जिले के सभी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं से मिले मार्गदर्शन व उनसे मिले सहयोग के प्रति आदर पूर्वक आभार जताते हुए कहा कि अब यह पद किसी अन्य जिम्मेदार प्रतिनिधि को मिलना चाहिए ताकि हर किसी को कार्य करने का अवसर मिले।

उन्होंने कहा कि जहां तक आगामी विस में चुनाव लड़ने के कयास लग रहे हैं तो वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि टिकट किसे दी जाए यह पूरी तरह आलाकमान के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।बहरहाल उंनके त्यागपत्र को अन्यथा न लेकर नए नेतृत्व को मौका देने की मंशा से देखा जाना चाहिए ।राजीव शर्मा को मुख्यमंत्री के करीब माना जाता है ।
वे इन्द्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!