बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत लोधीडांड़ के महानपार जंगल में 14 माह की बच्ची से साथ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि ग्राम धंधापुर के छिंदयाडांड़ निवासी 24 वर्षीय कमला गोड़ पति परमेश्वर गोड़ की रविवार को किसी कारण वश पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद महिला कमला गोड़ अपनी 14 माह की बच्ची बेबी गोड़ के साथ घर छोड़कर चली गई थी। घर के करीब एक किलोमीटर दूर लोधीडांड़ के महानपार जंगल में पेड़ पर साड़ी से पहले 14 माह की बेबी को फांसी लगा दी इसके बाद खुद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को गांव के ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे पेड़ पर मां-बेटी को फांसी पर लटके देख दंग रह गए।तत्काल गांव वालों को सूचना दी इसके बाद पुलिस थाना को सूचना दी सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा पश्चात मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द पर पुलिस जांच में जुटी।