बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत बकसपुर वार्ड क्रमांक दो में महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस जांच में जुटी।
उप निरीक्षक कलमेश्वर पैकरा ने बताया कि नगर पंचायत बकसपुर वार्ड क्रमांक दो निवासी 26 वर्षीय सोनिया घसिया पति राजा घसिया की पति कल किसी कारण से सन्ना चला गया था। आज सुबह करीब 10 बजे मोबाइल फोन पर किसी कारण वश मोबाइल फोन पर दोनो के बीच विवाद हुआ इसके बाद महिला ने घर के अंदर म्यार पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की तीन साल की बच्ची रोने लगी इसके बाद परिजन पहुंचकर जीवित समझकर महिला को फांसी ने नीचे उतारा महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा पश्चात महिला की लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच में जुटी।