बलरामपुर:बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ठरकी गांव में बीती दरम्यानी रात्रि पहाड़ी कोरवा
दंपति खाना खाने के बाद घर पर सो रहे थे आग की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति की स्थिति गंभीर देख एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया

ग्राम ठरकी निवासी 50 वर्षीय पर्वतीया कोडाकू पति 55 वर्षीय बैजनाथ कोडाकू दोनो खाना खाने के ठंढ से बचने के लिए मकान के अंदर सिर के पास चूल्हे पर आग जलाकर बीती रात्रि करीब 9 बजे जमीन पर चटाई बिछाकर कंबल ओढ़ कर दोनो सो रहे थे। कंबल में आग लग गया दोनो आग की चपेट में आ गए रात्रि करीब 3 बजे दंपति की बहू सिता कोडाकू शौचालय जाने के लिए बाहर निकली तो देखी घर के अंदर आग लगा हुआ है मकान के अंदर से कराहने की आवाज़ आ रही है। मकान के अंदर जाकर देखी तो इसकी सास व ससुर दोनों आंख की चपेट में है तत्काल अपने परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजन जब पहुंचे तो महिला पर्वतीया कोडाकू की आग से जलने से मौत हो चुकी थी पति आग के झुलस गया था सोमवार को सुबह 8 बजे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला की लाश को पोस्टमार्टम के किए भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!