अंबिकापुर: अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर में एक महिला को किराना दुकान में खुले में पेट्रोल बेचना महंगा पड़ गया। जहां महिला पेट्रोल बेचने के दौरान अचानक लगी आग ने महिला और पेट्रोल लेने आए युवक आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के लिए दोनो को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पेट्रोल लेने आए युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वही बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में लगे आग पर भी काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा। वही घर में मौजूद सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। वही कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर में बीती रात बिजली गुल हो गई थी। रात करीब 8 बजे लाल साय के किराना दुकान में उसकी पत्नी दरिना सिंह (24) में थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी।पेट्रोल के जरकिन के पास मोमबत्ती होने के कारण आग लग गई। एकाएक आग भभक गई। जरकिन में रखे पेट्रोल में भड़की आग की चपेट में आकर दरिना सिंह और अजय सिंह झुलस गए। बाहर निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण दरिना सिंह अंदर भागी। देखते ही देखते दुकान और पूरे घर में आग फैल गई। जिससे आसपास के लोगों ने फायर को ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत क बाद घर में लगी आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!