डेस्क: महिला के गर्भ में एक नई जिंदगी का पनपना और फिर उसे जन्म देना अपने में बेहद अनोखा लगता है. मां बनना किसी भी औरत के लिए खास अनुभव होता है. हाल ही में अमेरिका की एक महिला को भी यही अनुभव हुआ जब उसे पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. पर हैरानी तब हुई जब पता चला कि महिला एक नहीं दो बच्चों को जन्म देने वाली है और वो दोनों जुड़वां (Woman pregnant with 2 different babies) नहीं हैं. यानी दोनों अलग-अलग बच्चे होंगे जो एक ही औरत के गर्भ से पैदा होंगे. दरअसल, ये चमत्कार महिला से जुड़ी एक दुर्लभ कंडीशन की वजह से हुआ जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अलाबामा की रहने वाली केलसी हैचर (Kelsey Hatcher) और उनके पति कैलेब के पहले से ही 3 बच्चे थे. इसी साल उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं और डॉक्टर ने उनकी डिलीवरी डेट क्रिसमस के वक्त पर बताई. पर जब डॉक्टर ने उन्हें ये बताया कि वो एक नहीं दो बच्चों को जन्म देने वाली हैं तो कपल हैरान हो गया. पर डॉक्टरों की चिंता ये नहीं थी, बल्कि ये थी महिला जिन दो बच्चों को जन्म देगी, वो ट्विंस नहीं होंगे.

असल में केलसी दो गर्भाशय के साथ पैदा हुई थीं. उन दोनों गर्भाशय (Woman with 2 uterus) का अपना गर्भाशय ग्रीवा है. यानी वो दोनों बच्चे एक ही गर्भाशय में नहीं, बल्कि दो अलग-अलग गर्भाशय में हैं. इस वजह से महिला की प्रेग्नेंसी ज्यादा खतरनाक है और उसका मिसकैरिज हो सकता है, या फिर वो वक्त से पहले बच्चों को जन्म दे सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ये नहीं समझ आ रहा है कि वो उन बच्चों को ट्विंस मानें या नहीं क्योंकि दोनों का प्लेसेंटा तक अलग है. इस लिहाज से वो अलग-अलग बच्चे हैं, हालांकि, डॉक्टर उन्हें ट्विंस ही कह रहे हैं.

अलाबामा की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता पटेल ने कहा कि उनके पूरे करियर में ऐसा मामला उनके सामने कभी नहीं आया. उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में ये बेहद दुर्लभ मामला है और इसे किस तरह समझाया जाए, ये उन्हें भी नहीं पता, इसलिए फिलहाल बच्चों को ट्विंस ही कहा जा रहा है. मेयो क्लिनिक के अनुसार दो गर्भाशय होना एक दुर्लभ स्थिति जो मादा भ्रूण में विकसित हो जाता ही. कभी-कभी गर्भाशय को बनाने वाली दो छोटी नलिकाएं एक बड़े अंग का निर्माण करने के लिए पूरी तरह से जुड़ नहीं पाती हैं. जिन महिलाओं के दो यूटरेस होते हैं, उनकी सफल प्रेग्नेंसी होती है, पर कई बार उन्हें मिसकैरिज भी हो जाता है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!