
- प्रेम, शक और हत्या! प्रेमी ने महिला को गला घोंटकर मार डाला, फिर शव कोयला खदान में फेंका, अब तीन गिरफ्तार
चंचल सिंह
सूरजपुर/ भटगांव: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में बंद कोयला खदान से मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग व संदेह के कारण महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 28 मार्च 2025 को एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा प्रहरी राजेश शुक्ला ने थाना भटगांव में सूचना दी कि ग्राम कपसरा की बंद खदान महान-1 के पोखरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कपड़े में बंधा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और जिले के सभी थानों को मृतका की पहचान के लिए सूचना दी।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकु ने मृतका की शिनाख्त जल्द कराने और साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। इसी दौरान मृतका की पहचान थाना प्रतापपुर में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर संतोषी कश्यप (25 वर्ष), निवासी सरगीगुड़ा, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (वर्तमान पता ग्राम खोरमा-प्रतापपुर) के रूप में हुई।शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण हत्या बताया, जिसके आधार पर थाना भटगांव में धारा 103, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का विवाह वर्ष 2022 में राजेश चौधरी (निवासी ग्राम केवरा) से हुआ था, लेकिन डेढ़ वर्ष बाद उसका चचेरा भाई प्रमेन्द्र चौधरी उसे अपने साथ ग्राम खोरमा में किराए के मकान में रखने लगा।
पूछताछ में प्रमेन्द्र चौधरी ने स्वीकार किया कि वह संतोषी के चरित्र पर संदेह करता था और उससे पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से 22 मार्च 2025 की रात उसने अपने किराए के मकान में गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसने अपने भाई राजू चौधरी को फोन कर बताया कि संतोषी बच्चे को छोड़कर कहीं चली गई है। इसके बाद राजू अपनी मां कलेश्वरी चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा।प्रमेन्द्र और राजू ने मिलकर शव को कंबल में लपेटा और पहले ग्राम केवरा पहुंचे, जहां कलेश्वरी को बच्चे के साथ उतार दिया। इसके बाद दोनों ने शव को ग्राम कपसरा स्थित बंद महान-1 कोयला खदान के पोखरी में फेंक दिया और लोगों को झूठी जानकारी दी कि संतोषी कहीं चली गई है।
पुलिस ने मामले में 1. प्रमेन्द्र चौधरी (22 वर्ष) पिता लालसाय चौधरी 2. राजू चौधरी (28 वर्ष) पिता लाललाल 3. कलेश्वरी चौधरी (43 वर्ष) पति लालसाय चौधरी तीनों आरोपी ग्राम केवरा, थाना प्रतापपुर के निवासी हैं। तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई बजरंगी चौहान, कुसुमकांता लकड़ा, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा बिसेन, आरक्षक राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, दिनेश ठाकुर, राधेश्याम साहू, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।