बिहार/अररिया: जिले में महज 15 रुपये के लिए एक महिला की नाम काट देने का मामला सामने आया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि महिला के बच्चे किसी दुकान पर गए और वहां से कुरकुरे और चिप्स आदि सामान लिया। महिला के पास खुदरा रुपये नहीं थे तो उसने बाद में बकाया राशि देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और थोड़ी ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया। इसी बीच महिला पर फरसा और लाठी से हमला किया गया, जिससे उसकी नाक कट गई। पूरी घटना फारबिसगंज प्रखंड के वार्ड संख्या 6 की बताई जा रही है।

बच्चों ने लिए थे कुरकुरे और चिप्स

मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों ने जमशेद नाम के दुकानदार से 15 रुपए का कुरकुरे, चिप्स आदि लिया था, जिसके पैसे नहीं दिए थे। पीड़ित महिला ने खुदरा नहीं होने के कारण कुछ देर बाद बकाया रुपये का भुगतान करने की बात कही। इस बात को लेकर दुकानदार और महिला के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया और मामला मारपीट तक आ पहुंचा। इसी बीच दुकानदार जमशेद के पिता ने फरसा और लाठी से महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। वहीं मारपीट के बीच महिला की नाक काट दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

विवाद के बीच काट दी नाक

पीड़ित महिला की मां ने बताया कि हलीमा खातून, रोशनी और सोनी सहित आरोपी के परिवार के अन्य लोगों ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में उनकी बेटी की नाक कट गई है। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद पीड़ित महिला की मां ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए। वहीं पीड़ित परिजनों ने थाने में आवेदन देने की भी बात कही है। घटना के बाद पीड़ित महिला की नाक कटने से रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!