
सूरजपुर: 1098 पर एक फोन आया बताया गया कि एक नाबालिग लड़की सोनगरा पेट्रोल पंप के पास भटक रही है। जिसे काफी चोट लगी हुई है, जिसकी जानकारी तत्काल जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को दी गई, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने टीम बनाकर तत्काल बालिका को लाने हेतु मौके पर भेजा गया, बालिका का दाहिना हाथ जला हुआ था। रेस्क्यू कर उसे जिला चिकित्सालय में ईलाज कराया गया और सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय हेतु रखा गया, सखी वन स्टॉप सेंटर में बालिका से बातचीत की गई बालिका थोड़ी मंदबुद्धि की थी, सखी द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद बालिका ने अपना नाम धनेश्री पिता सुभराज अगरिया, ग्राम-कुंदी, थाना-बसंतपुर, विकासखण्ड-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छ०ग०) का बताया गया एवं बताये गये मोबाइल नंबर पर घर वालो से सम्पर्क किया गया साथ ही बसंतपुर थाना प्रभारी से सम्न्वय से पतासाजी की गई, घर वालो से बात करने पर पता चला कि बालिका 20 वर्ष की है, बालिका के परिवार वालो को सखी में बुलाकर मिलाया गया, गांव के सरपंच श्याम देव भी परिवार वालो के साथ आये थे, पहचान कराकर परिजनों को बालिका के ईलाज एवं उचित देखरेख समझाइस के बाद सुपूर्द किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम जिला बाल संरक्षण ईकाई, चाइल्ड लाइन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रयास से एवं सूझबूझ से बालिका अपने परिवार जनो के पास सुरक्षित पंहुच पाई।