अंबिकापुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास की सचिव शशम्मी आबिदी बुधवार को जिला सरगुजा में निरीक्षण पर पहुंची। उन्होंने जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के बटवाही स्थित रीपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव  आबिदी ने रीपा अंतर्गत स्थापित कालीन निर्माण एवं सोया बड़ी निर्माण गतिविधियों का अवलोकन किया, और स्थापित मशीनों की क्रियाशीलता की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने कालीन निर्माण के कार्य में जुटी महिलाओं से मुलाकात कर निर्माण प्रक्रिया, आय, लागत प्रशिक्षण के बारे जानकारी ली और महिलाओं का अनुभव जाना। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। इस संबंध में हस्तशिल्प विभाग के प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं को एडवांस प्रशिक्षण 3 माह का किया जाना है जिसके बाद ये सब स्टेबल मार्केटिंग करेंगे।

इस निरीक्षण के दौरान  आबिदी ने रीपा गतिविधि एवं अधोसंरचना के निरीक्षण के साथ भूखंड, भवन, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की सुविधा का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री एस के चौबे, जनपद पंचायत लुण्ड्रा सीईओ  के के जयसवाल,  रीपा नोडल डॉ प्रशांत शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!