बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक ज्योत्सना चौधरी के द्वारा छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी द्वारा दी गई। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिष्चित करने पुलिस विभाग द्वारा यह ऐप बनाया गया है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और षिकायतों का सामाधान करने के लिए ऐप के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया। उप पुलिस अधीक्षक ज्योत्सना चौधरी ने बताया कि लोकेषन के हिसाब से सॉस बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलायें कहीं से भी अपनी षिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। वर्तमान में महिला सेफ्टी सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संचालित हो रहा है। अभिव्यक्ति ऐप से प्राप्त षिकायतों को संबंधित थानों से समन्वय बनाकर सामाधान करना सुनिष्चित करेंगे। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बलात्कार, छेड़-छाड़, घरेलू हिंसा, मार-पीट, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, बाल-विवाह, मानव तस्करी, एसिड अटैक, लैंगिक अपराध इत्यादि अपराधों के खिलाफ इस ऐप के माध्यम से षिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई जा सकेगी। इसके साथ ही महिला अधिकारों एवं महिला सुरक्षा से संबंधित सभी कानूनों की जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन, महिला शिकायत निवारण समिति के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अर्चना गुप्ता, अतिथि व्याख्याता युगंती श्रीवास, विद्या राजपूत, निषा कुमारी सहित अनेक छात्रायें उपस्थित रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!