अंबिकापुर: सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है,यही कारण है कि सरगुजा के बतौली जनपद क्षेत्र के 7 गावो में महिलाएं इट बनाने का काम कर रही है।7 गावो की 14 समूह की महिलाएं जिसकी कुल संख्या लगभग 96 है जो इससे लाभान्वित हो रही है और आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रही है।ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को पहले इसके लिए प्रशिक्षित किया गया ताकि वो बेहतर तरीके से रोजगार चला सके।इन समूहों की महिलाओं को लगातार इसका फायदा भी मिल रहा है जिससे उन्हें लाभ पहुच रहा है।अब तक जो महिलाये घर के काम के बाद खाली बैठी रहती थी वो अब इस रोजगार से जुड़कर खुद का और अन्य लोगो को इससे लाभान्वित भी कर रही है।ऐसे में साफ है कि इसका सीधा फायदा गाँव की महिलाओं को हो पा रहा है और अब ये महिलाये अन्य महिलाओं के लिए मॉडल बनती जा रही है और महिलाओं ने ये साबित कर दिया अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी मुमकिन है साथ ही यह महिलाएं जिला प्रशासन का धन्यवाद करते नहीं थक रही जिसकी वजह से अब यह महिलाएं आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर अग्रसर है।