सूरजपुर: महिलाओं से जुड़े गंभीर मामलों तथा बालको से संबंधित पास्को एक्ट की विवेचना की जिम्मेदारी अब महिला पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने महिला व बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में अत्यधिक गंभीरता बरतते हुए ऐसे मामलों की जांच की जिम्मेदारी 2 महिला निरीक्षकों को सौंपते हुए नोडल अधिकारी डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर को बनाया है। महिला सेल की टीम थानों में पंजीबद्ध होने वाले महिला संबंधी अपराधों एवं पास्को एक्ट की विवेचना संवेदनशीलता के साथ करते हुए जल्द से जल्द विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश करेगी। बीते दिन डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने महिला सेल के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली और महिला संबंधी अपराधों की जांच तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक किए जाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेल के गठन के बाद महिला व बालिकाओं से संबंधित अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी और पीड़िता को जल्द न्याय मिल सकेगा।