अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री कुन्दन ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान कराने, आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि पर चर्चा की। सभी महिला मतदान कर्मी अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही उत्साहित और खुश नजर आईं। पीठासीन अधिकारी आदिलता सोनवानी ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित भी हैं।
बता दें कि जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। संगवारी मतदान केंद्रों में 120 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही यहां महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगी। इसी तरह सक्षम मतदान केंद्रों एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान कराने निकले दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मी भी इस नई जिम्मेदारी और अनुभव के लिए उत्साहित हैं।
विशेष मतदान केंद्रों की जानकारी –
संगवारी मतदान केन्द्र- विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 143- बटवाही ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 दर्रीडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 पंचपेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 कतकालो 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 कतकालो 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 सोहगा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 दरिमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 31 डिगमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 देवीगंज रोड स्कूल रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 विजय मार्ग चर्च रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 फुन्दुरडिहारी पटेलपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 टीसीपी एरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 दर्रीपारा केन्द्रीय जेल, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 दर्रीपारा महिला हास्पिटल, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 02 बरगंवा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 03 बरगंवा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 06 बरगई, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 बेलकोटा, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 कुनकुरीकला 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 बतौली 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 45 खड़धोवा, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 बोदा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 01, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2 संगवारी मतदान केन्द्र हैं।
सक्षम मतदान केन्द्र- दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 रामपुर एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 29 गहिला 2 सक्षम मतदान केन्द्र हैं।युवा मतदान केन्द्र- युवा मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 57 मायापुर 3 एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु 226 बेलजोरा युवा मतदान केन्द्र हैं।
आदर्श मतदान केन्द्र- संगवारी, युवा एवं सक्षम मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्रों का चयन कर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 66 चांदनी चौक, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 केदारपुर सहेली गली, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 नर्मदापुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 नर्मदापुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 सीतापुर 01 आदर्श मतदान केन्द्र हैं।