सूरजपुर: नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में संचालित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्ड की महिलाएं और पुरुष अपने पार्षद के साथ बैठे धरने पर लगातार वार्ड वासी इस शराब दुकान को हटाने की मांग करते आ रहे हैं। आज भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचकर इस दुकान को हटाने को लेकर धरना पर बैठ गए और कहा कि जब तक यहां से दुकान हटाने के आदेश नहीं मिलता हम धरना पर ही बैठे रहेंगे।मौके पर पहुंची तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि 1 महीने के अंदर यहां से कहीं और शराब दुकान को शिफ्ट कर दिया जाएगा, तब जाकर मामला शांत हुआ।

धरना दे रहे महिलाओं का कहना है कि इस शराब दुकान होने से हमें बहुत सा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर से आना-जाना दुर्बर हो गया है। बच्चों का भविष्य की चिंता हमें हो रही है। कुछ दूर पर स्कूल भी है जहां बच्चे पढ़ने को आते हैं तो दुर्घटना का डर बना रहता है। शराब पीकर बहुत तेजी से गाड़ी चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है।

इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी आईबी सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा हमें 1 महीने के अंदर कोई और जगह दे दिया जाएगा उसके बाद हम वहां पर अपनी दुकान शिफ्ट कर लेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!